भीषण गर्मी के चलते प्रदेश में जल स्त्रोत भी सूखने लगे हैं। राज्य के कई स्थानों सहित शिमला शहर में भी लोगों को पेयजल की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। प्रदेश में पानी की कमी को लेकर उप-मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कल शिमला में कहा कि सम्बधित विभाग के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को फील्ड में उतार दिया गया है और सभी की छुट्टियां रद्द करने के आदेश दिए गए है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में आई पी एच की 10 हजार 67 स्कीमें है जिनमें से 1 हजार 7 सौ 67 स्कीमों का पानी गर्मी के कारण काफी निचले स्तर पर चल रहा है।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद भी पानी की नियमित बहाली सुनिश्चित की जा रही है। टैंकर के माध्यम से भी लोगों को पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है ताकि लोगों को ज्यादा दिक्कतें न हो।