अप्रैल 25, 2024 7:53 अपराह्न

printer

भिवानी-महेन्‍द्रगढ लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी ने कमांडर सुनील शर्मा को उम्‍मीदवार बनाया

 

बहुजन समाज पार्टी ने कमांडर सुनील शर्मा को भिवानी-महेन्‍द्रगढ लोकसभा सीट से अपना उम्‍मीदवार बनाया है। हरियाणा, चंडीगढ और पंजाब पार्टी मामलों के प्रभारी श्री रनधीर सिंह बेनीवाल ने आज भिवानी में यह घोषणा की। कल पार्टी ने श्री पवन रंधावा को अम्‍बाला लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्‍मीदवार बनाए जाने की घोषणा की। इस बीच आजाद समाज पार्टी कांशीराम ने अम्‍बाला लोकसभा सीट से श्री कमल कुमार बरार को अपना प्रत्‍याशी बनाया है।