भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा रूपी सिराज कला मंच, कुुल्लू के सहायोग से 15 जून, 2024 को लाल चन्द प्रार्थी कला केन्द्र मे महिलाओं की पठाअ् भीत्ति चित्र देउथला चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
जिला भाषा अधिकारी सुनीला ठाकुर ने कहा कि कुल्लू अपनी समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर के हिमाचल प्रदेश में अपना विशेष स्थान रखता है। इसी सांस्कृतिक धरोहर का एक अंग यहां की विशिष्ट लोक कलाएं हैं । कुल्लू की ऐसी ही एक लोक कला है पठाअ् चित्रकारी। भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू द्वारा रूपी सिराज कला मंच, कुुल्लू के सहायोग से 15 जून, 2024 को लाल चन्द प्रार्थी कला केन्द्र मे महिलाओं की पठाअ् भीत्ति चित्र देउथला चित्रण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें हुरला, नीणू, थरास, सचाणी की महिलाओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में श्रीमती बोदी शर्मा, ओमा शर्मा, सुभद्रा शर्मा निर्णायक की भूमिका में उपस्थित रही । प्रतियोगिता में श्रीमती इन्द्रा शर्मा ने प्रथम, कुमारी चम्पा ने द्वितीय, सत्यभामा ने तुतीय, दीपा शर्मा व गायत्री ने सांत्वना पुरसकार प्राप्त किए।