मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 26, 2025 7:51 पूर्वाह्न

printer

भाला फेंक एथलीट नीरज चोपडा 28 अगस्त को ज्‍यूरिख में डायमंड लीग फाइनल एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में लेंगे भाग

भारत के स्‍टार भाला फेंक एथलीट नीरज चोपडा बृहस्‍पतिवार को ज्‍यूरिख में डायमंड लीग फाइनल एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में भाग लेंगे। उन्‍हें ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मनी के जूलियन वेबर से कडी चुनौती का सामना करना पडे़गा।

दो बार के ओलिंपिक पदक विजेता और 2022 में डायमंड लीग का खिताब जीतने वाले नीरज चोपडा 2023 और 2024 में दूसरे स्‍थान पर रहे थे। उन्‍होंने इस वर्ष दोहा में क्‍वालीफाइंग प्रतियोगिता में दूसरे स्‍थान पर रहते हुए 90.23 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर सत्र का अपना सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन किया था। पेरिस में उन्‍होंने 88.16 मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर खिताब जीता था।

नीरज चोपडा ने इस सत्र में अब तक छह प्रतियोगिताओं में भाग लिया और चार में खिताबी जीत दर्ज की।

एक दिवसीय डायमंड लीग फाइनल में 32 स्‍पर्धाओं में एथलीट भाग लेंगे। विजेता एथलीटों को अगले महीने टोक्यिो में होने वाली विश्‍व एथलेटिक्‍स चैंपियनशिप में सीधा प्रवेश मिलेगा। नीरज चोपडा ने पिछले वर्ष विश्‍व एथलेटिक्‍स में खिताब जीता था।