दक्षिण मध्य रेलवे इस मौसम में सबरीमाला के लिए अधिक मांग को देखते हुए यात्रियों की सुखद और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए 26 विशेष रेलगाड़ियां चला रहा है। सबरीमाला की इन विशेष ट्रेनों में प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, स्लीपर और सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच उपलब्ध हैं। दक्षिण मध्य रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे समय–सारिणी देखें और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए अग्रिम टिकट बुक कराएं।
Site Admin | नवम्बर 14, 2024 10:35 पूर्वाह्न
भारी मांग के बीच रेलवे सबरीमाला के लिए 26 विशेष ट्रेनों का कर रहा है संचालन
