मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 27, 2025 6:33 पूर्वाह्न

printer

भारी बारिश से जम्मू क्षेत्र में रेल सेवाएं प्रभावित, 18 ट्रेनें रद्द, चार ट्रेनों पर कुछ समय के लिए रोक

उत्तर रेलवे ने जम्मू क्षेत्र में भारी बारिश के कारण कटरा, उधमपुर और जम्मू रेलवे स्टेशनों से 18 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है। चार ट्रेनों को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। अधिकारियों ने बताया कि माता वैष्णो देवी मंदिर के आधार शिविर कटरा से सात, जम्मू से एक और उधमपुर से दो रेलगाड़ियों को रद्द किया गया है। कटरा और उधमपुर जाने वाली रेलगाड़ियां भी रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, कटरा-श्रीनगर खंड पर रेलगाड़ियों की आवाजाही जारी है। जम्मू क्षेत्र में सोमवार रात से दशकों में सबसे भारी बारिश हो रही है। इससे पुल क्षतिग्रस्त हो गए हैं, सड़क संपर्क बाधित हुआ है और बड़े भूभाग जलमग्न हो गए हैं। इसलिए लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है।