भारी उद्योग मंत्रालय ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक वाहनों-ईवी को बढ़ावा देने के लिए इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्रोत्साहन योजना 2024 की घोषणा की है। मंत्रालय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत चार महीने में पांच सौ करोड़ रुपये के कुल परिव्यय किए जाएंगे। यह प्रक्रिया एक अप्रैल से जुलाई महीने तक चलेगी।
मंत्रालय ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत पंजीकृत ई-रिक्शा, ई-कार्टस और एल-5 मोटर वाहन सहित सिर्फ इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन और इलेक्ट्रिक तीन पहिया वाहन स्वीकृत होंगे। इसके अलावा सिर्फ उन्नत बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहन उन्नत प्रौद्योगिकी को बढावा देने के योग्य होंगे।
मंत्रालय का अनुमान है कि यह योजना तीन लाख 72 हजार से अधिक इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सहायक होगी। मंत्रालय ने आशा जताई की यह योजना इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को तेजी से बढ़ावा देगी। यह योजना देश में ईवी विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र के विकास और हरित मोबिलिटी को गति प्रदान करेगी