मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 14, 2025 7:18 अपराह्न

printer

भारत 2047 तक तीस ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन जाएगा: केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत 2047 तक तीस ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था वाला देश बन जाएगा। उन्‍होंने नई दिल्‍ली में आज एक निजी मीडिया संगठन के वार्षिक सम्‍मेलन के विचार-विमर्श सत्र के दौरान यह बात कही।

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में, नियंत्रण में रही मुद्रास्‍फीति को लेकर श्री गोयल ने कहा कि सरकार जब 2014 में सत्ता में आई तो व्‍यय नियंत्रण इसकी प्राथमिकता थी। उन्‍होंने कहा कि भारतीय रिजर्व बैंक को भारत की राजकोषीय और मौद्रिक नीति की निरंतर निगरानी करने का अधिकार दिया गया था। श्री गोयल ने सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यमों को समर्थन देने में सरकार के प्रयासों का भी उल्‍लेख किया।

 

उन्‍होंने कहा कि अगली पीढ़ी के वस्‍तु और सेवा कर सुधारों ने परेशानी को कम किया है और कराधान प्रणाली को सरल बनाया है। श्री गोयल ने कहा कि 2017 में वस्‍तु और सेवा कर को लागू किया जाना स्‍वाधीनता के बाद सबसे बड़ा परिवर्तन था। यह व्‍यवस्‍था को भ्रष्‍टाचार, मध्‍यस्‍थों और कागजी कार्य से मुक्‍त बनाने में सहायक साबित हुआ है।