मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 17, 2025 2:02 अपराह्न

printer

भारत 2025 में साढ़े छह प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा

संयुक्त राष्ट्र व्यापार और विकास संगठन की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, भारत 2025 में साढ़े छह प्रतिशत की वृद्धि दर के साथ सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था बना रहेगा। दूसरी और विश्‍व मंदी की ओर बढ़ता नजर आ रहा है। ‘व्यापार और विकास पूर्वानुमान रिपोर्ट-2025 में भारत को उन देशों में शामिल किया गया है जो उच्च सरकारी खर्च और मौद्रिक नीति प्रोत्साहन के साथ विकास को गति दे रहे हैं।

 

रिपोर्ट में चीन की विकास दर 4.4 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया गया है। अमरीकी अर्थव्यवस्था और यूरोपीय संघ की वृद्धि दर के एक प्रतिशत रहने का अनुमान है, जबकि फ्रांस, जर्मनी और इटली की वृद्धि दर के एक प्रतिशत से कम रहने की आशंका है। इसी तरह जापान की आर्थिक वृद्धि दर घटकर मात्र 0.5 प्रतिशत रह सकती है।