मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 20, 2024 8:03 अपराह्न

printer

भारत 1.40 लाख मान्यता प्राप्त स्टार्टअप की मेजबानी करते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बना: केन्द्रीय मंत्री रक्षा खडसे

युवा मामले और खेल राज्य मंत्री रक्षा खडसे ने आज कहा कि युवा केंद्रित नीतियों में भारत की पहल एक मजबूत और समावेशी पारिस्थितिक तंत्र को बढ़ावा देने की उसकी प्रतिबद्धता दिखाती है। उन्होंने आज नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की खेलो इंडिया और टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना लाभकारी सिद्ध हुई है और इससे देश ने इस वर्ष पेरिस में आयोजित ओलंपिक में छह और 29 पैरालिंपिक में पदक जीते हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार नारी शक्ति अधिनियम और सुकन्या समृद्धि जैसी पहलों के साथ लैंगिक समानता के लिए कार्यरत है।

    सुश्री खडसे ने कहा कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना और दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना जैसी पहलों ने लाखों लोगों को प्रशिक्षित किया है। वर्ष 2036 ओलंपिक के लिए बोली लगाने की देश की महत्वाकांक्षा पर उन्होंने कहा कि सरकार देश भर में बुनियादी ढांचे के निर्माण और रखरखाव पर केंद्रित कर रही है।

    सुश्री खडसे ने इस बात का उल्लेख किया कि भारत एक लाख 40 हजार मान्यता प्राप्त स्टार्टअप और 117 यूनिकॉर्न की मेजबानी करते हुए दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2023-24 में देश की बेरोजगारी दर में 3.2 प्रतिशत की कमी आई है।