भारत से 11 महिलाओं समेत 24 बांग्लादेशी नागरिक स्वदेश लौट गए हैं। ये सभी दो वर्ष से भारत की जेल में बंद थे। बांग्लादेश पुलिस ने कहा कि उन्हें भारत ने कल रात बांग्लादेश के आव्रजन अधिकारियों को सौंप दिया बांग्लादेश आव्रजन पुलिस के अधिकारी ने बताया कि ये सभी दो वर्ष पहले स्थानीय दलालों की मदद से नौकरी की तलाश में अवैध दस्तावेज़ों के सहारे भारत गए थे।
कोलकाता पुलिस ने इन्हें गिरफ़्तार किया था और अदालत ने देश में अवैध प्रवेश के लिए दो साल की सज़ा सुनाई थी। भारतीय पुलिस ने जेल की अवधि समाप्त होने के बाद बांग्लादेशी नागरिकों को बेनापोल जांच चौकी पर आव्रजन पुलिस को सौंप दिया।