मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2023 10:14 अपराह्न | मालदीव चुनाव

printer

भारत से निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल के नेतृत्व में शिष्टमंडल ने मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के निरीक्षण के लिए मतदान केंद्रों का किया दौरा

भारत से निर्वाचन आयुक्त अरूण गोयल के नेतृत्व में तीन सदस्यों का शिष्‍टमंडल मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के निरीक्षण के लिए गया था। मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव का पहला दौर नौ सितम्‍बर को हुआ था । चुनाव मैदान में आठ उम्मीदवार थे। भारतीय दल ने माले और हुलहुमाले में 22 मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने इन केंद्रों में मतदान प्रक्रिया, मतदान पंजीकरण और व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया तथा मालदीव के निर्वाचन आयोग के प्रयासों की सराहना की। 

मालदीव में राष्ट्रपति चुनाव के पहले दौर में कोई निर्णायक परिणाम नहीं निकला था। मौजूदा राष्ट्रपति अब्राहम स्‍वालेह और विपक्षी उम्मीदवार मोहम्‍मद मोइजु में से किसी को भी पचास प्रतिशत से अधिक वोट नहीं मिले। चुनाव का दूसरा दौर 30 सितम्‍बर को होगा जिसमें राष्‍ट्रपति स्‍वालेह और मोहम्‍मद मोइजु एक बार फिर आमने-सामने होंगे।