मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 11, 2024 8:08 पूर्वाह्न

printer

भारत-सिंगापुर संयुक्त कार्य समूह की कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन के विषय पर एक बैठक का आयोजन किया गया

भारतसिंगापुर संयुक्त कार्य समूह की कार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन के विषय पर कल एक बैठक हुई। प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग के सचिव वीश्रीनिवास और सिंगापुरलोक सेवा प्रभाग के स्थायी सचिव टैन जी केव ने प्रशासनिक सुधार और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत और सिंगापुर के बीच सहयोग पर चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से इस बैठक में दोनों पक्षों ने सुशासन और प्रशासनिक सुधारों में हुए विकास को साझा किया। सहयोग के क्षेत्रों में सुशासन प्रणाली को साझा करनाकार्मिक प्रबंधन और लोक प्रशासन क्षेत्र में सूचनाओं का आदानप्रदान शामिल है। इसके अलावा शासन में प्रौद्योगिकी के उपयोग पर दोनों देशों के बीच सहयोग और संयुक्त कार्य समूह की बैठक समय पर आयोजित करने पर भी सहमति हुई।