भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक का दूसरा दौर सोमवार को सिंगापुर में होगा। वित्तमंत्री निर्मला सीतारामन, विदेश मंत्री जयशंकर, वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल तथा रेल, सूचना प्रौद्योगिकी तथा सूचना-प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव गोलमेज बैठक में भाग लेंगे। यात्रा के दौरान सभी केन्द्रीय मंत्री सिंगापुर में अपने समकक्षों के साथ भी बैठक करेंगे और शीर्ष नेतृत्व के साथ मुलाकात करेंगे।
विदेश मंत्रालय ने एक वक्तव्य में कहा है कि भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज बैठक दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों के लिए नया एजेन्डा बनाने के लिए स्थापित की गई अनूठी व्यवस्था है। इसकी शुरूआती बैठक सितम्बर 2022 में नई दिल्ली में हुई थी। मंत्रालय ने कहा है कि सिंगापुर में आयोजित बैठक में दोनों पक्ष अपनी रणनीतिक भागीदारी के विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करेंगे और संबंधों को व्यापक और सुदृढ बनाने के लिए नई संभावनाएं तलाशेंगे।