मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 9, 2025 1:54 अपराह्न

printer

भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य के नए युग में प्रवेश कर चुका है: केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि भारत सार्वजनिक स्वास्थ्य के नए युग में प्रवेश कर चुका है और सरकार सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को बढ़ाने पर ध्यान दे रही है। आज नई दिल्ली में राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान के 48वें वार्षिक दिवस समारोह को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ और किफायती बना रही है।

 

उन्होंने यह भी कहा कि देश में मेडिकल कॉलेजों की संख्या 2014 में तीन सौ 80 थी जो 2024 में दोगुने से भी अधिक बढकर सात सौ 87 हो गई। श्रीमती पटेल ने कहा कि देश भर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्‍थान की संख्या भी छह से बढ़कर 22 हो गई है।