भारत सरकार ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 4 शहरों के लिए 240 सिटी बसों के संचालन की मंजूरी दे दी है। इसके तहत रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और कोरबा में इलेक्ट्रिक बसें चलाई जाएंगी। रायपुर में सौ, दुर्ग-भिलाई और बिलासपुर में पचास-पचास और कोरबा में चालीस ई-बसों को चलाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि राज्य में इलेक्ट्रिक बसों की शुरुआत होने से शहरी परिवहन में क्रांति आएगी। उप मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री अरूण साव ने कहा कि इन बसों के शुरू होने से प्रदूषण में कमी आएगी। साथ ही ऊर्जा की भी बचत होगी।
Site Admin | मार्च 15, 2024 8:58 अपराह्न
भारत सरकार ने प्रधानमंत्री ई-बस सेवा योजना के तहत छत्तीसगढ़ के 4 शहरों के लिए 240 सिटी बसों के संचालन की मंजूरी दी