भारत सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के सचिव शैलेश कुमार सिंह आज देवघर पहुंचे । शैलेश कुमार सिंह ने क्षेत्र में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना और जेएसएलपीएस द्वारा जिला अंतर्गत किये जा रहे कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई।
उन्होंने अधिकारियों को विकास लक्ष्यों को समय पर हासिल करने के लिए लंबित योजनाओं को चिह्नित कर उनके त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।