मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 28, 2024 4:43 अपराह्न

printer

भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के विस्तार के लिए अन्य देशों के साथ मिलकर समर्थन जुटा रहा है: विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद-यूएनएससी के विस्तार के लिए संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच समर्थन जुटाने के लिए भारत अन्य देशों के साथ मिलकर काम कर रहा है। विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्‍यम जयशंकर ने आज राज्यसभा में एक लिखित उत्तर में यह बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार विस्तारित संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में स्थायी सदस्यता प्राप्त करने को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि भारत द्विपक्षीय और बहुपक्षीय स्तरों पर और यूएनएससी सुधारों पर चल रही अंतर-सरकारी वार्ताओं में शामिल है।

   

डॉक्‍टर जयशंकर ने कहा कि भारत जी-4 समूह देशों – भारत, जापान, ब्राजील और जर्मनी तथा एशिया, अफ्रीका और लैटिन अमरीका के विकासशील देशों के क्रॉस-रीजनल समूह के साथ मिलकर काम कर रहा है। उन्‍होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार इस मुद्दे पर दक्षिण के देशों के साथ भी लगातार संपर्क में है। उन्होंने इस बात पर प्रकाश डाला कि यूएनएससी में सुधार की प्रक्रिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के चार्टर में संशोधन की आवश्यकता होगी। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में व्यापक सुधारों का बड़ी संख्या में देशों ने समर्थन किया है। डॉ. जयशंकर ने कहा कि अधिकांश संयुक्‍तराष्‍ट्र के स्‍थायी पांच देशों – अमरीका, चीन, फ्रांस, रूस और ब्रिटेन सहित कई देशों ने भी सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्य के रूप में भारत की उम्मीदवारी का समर्थन किया है।