विज्ञान और प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितेन्द्र सिंह ने कहा है कि भारत शिक्षा जगत और उद्योगों के बीच सहयोग मजबूत कर रहा है जिससे युवा शोधार्थियों को नवाचार करने और नई तकनीकों के साथ काम करने के अवसर मिल रहे हैं।
डॉ. सिंह आज नई दिल्ली में विज्ञान और नवोन्मेषी अनुसंधान संस्थान के नौवें दीक्षांत समारोह को संबोधित कर रहे थे।
डॉ. सिंह ने संस्थान की सराहना करते हुए इसे देश का तेजी से उभरता हुआ वैज्ञानिक केन्द्र बताया। उन्होंने कहा कि देश विश्व की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है और इसका विकास नवाचार, प्रौद्योगिकी और उद्योगों पर आधारित होगा।
डॉ. सिंह ने उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों से सतत नवाचार करने और देश को तकनीकी क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाने की अपील की।