मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 12, 2025 9:10 पूर्वाह्न

printer

भारत-वेंस्‍टइंडीज टेस्ट का आज तीसरा दिन, महिला क्रिकेट विश्व कप में भारत का ऑस्‍ट्रेलिया से मुकाबला

महिला क्रिकेट विश्‍व कप में आज विशाखापत्‍तनम में भारत का मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया से होगा। यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर बाद तीन बजे से शुरू होगा। भारत ने अब तक दो मैच जीते हैं और एक में उसे हार मिली है। 
प्रतियोगिता में कल कोलम्‍बो में इंग्‍लैंड ने श्रीलंका को 89 रन से हराकर लगातार तीसरी जीत दर्ज की। 254 रन के लक्ष्‍य के जवाब में श्रीलंका की टीम 46वें ओवर में 164 रन पर सिमट गई। इंग्‍लैंड के लिए सोफी एक्केलस्‍टन ने चार विकेट लिए। कप्‍तान नेट साइवर ब्रंट और चार्लोट डीन ने दो-दो विकेट लिए। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर इंग्‍लैंड को बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। इंग्‍लैंड ने कप्‍तान साइवर ब्रंट के शानदार 117 रन की मदद से 50 ओवर में नौ विकेट पर 253 रन बनाए। ब्रंट को प्‍लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया। 
 
 
दिल्‍ली के अरूण जेटली स्‍टेडियम में भारत के साथ दूसरे क्रिकेट टेस्‍ट मैच के तीसरे दिन आज वेंस्‍टइंडीज पहली पारी में कल की रन संख्‍या चार विकेट पर 140 रन से आगे खेलेगा। भारत के लिए रविन्‍द्र जडेजा ने अब तक तीन विकेट लिए हैं। इससे पहले भारत ने पांच विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। कप्‍तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाये जबकि यशस्‍वी जायस्‍वाल ने 175 रन की जारी खेली। साई सुदर्शन ने 87, नीतिश रेड्डी ने 43 और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल ने 44 रन का योगदान दिया। पहली पारी के आधार पर भारत को अभी 378 रन के बढ़त हासिल है। 
 
 
20वीं दिल्ली हाफ मैराथन जारी है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना आज सुबह दिल्ली हाफ मैराथन को जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से रवाना किया। एशिया की इस प्रमुख दौड़ में 40 हजार पांच सौ प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। इस वर्ष दिल्‍ली हाफ मैराथन में एयर चीफ मार्शल अमर प्रीत सिंह, लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह और वाइस एडमिरल एलएस पठानिया जैसे वरिष्ठ अधिकारी सहित तीनों रक्षा बल भाग ले रहे हैं।