विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने कहा है कि भारत-रूस के बीच साझेदारी मजबूत हो रही है और सहयोग के नए क्षेत्रों तथा अवसरों की तलाश भी की जा रही है। मॉस्को में भारत-रूस व्यापार मंच को संबोधित करते हुए, उन्होंने व्यवसायियों से अधिक व्यापार और अधिक निवेश करने तथा आर्थिक सहयोग के नए रास्ते तलाशने का आह्वान किया। कोविड महामारी, संघर्ष, राजनीतिक और आर्थिक बदलावों तथा व्यापार अस्थिरता के प्रभावों के बारे में उन्होंने कहा कि इनसे भरोसेमंद और स्थिर साझेदारों के महत्व का पता चला है। भारत-यूरेशियाई आर्थिक मुक्त व्यापार समझौते के लिए संदर्भ की शर्तों के बारे में डॉ. जयशंकर ने कहा कि प्रमुख क्षेत्रों में संयुक्त उद्यमों को प्रोत्साहित करने, संपर्क में सुधार और व्यापार समझौतों पर चर्चा की जा रही है।
Site Admin | अगस्त 21, 2025 8:28 पूर्वाह्न
भारत-रूस के बीच साझेदारी मजबूत हो रही है और सहयोग के नए क्षेत्रों तथा अवसरों की तलाश भी की जा रही है: विदेश मंत्री एस जयशंकर
