भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग की पाँचवीं बैठक आज नई दिल्ली में हुई। बैठक में दोनों पक्षों के बीच जारी रक्षा संबंधों को मज़बूत करने पर चर्चा हुई। इसमें वर्तमान द्विपक्षीय सहयोग व्यवस्था के अंतर्गत नई पहलों पर विचार-विमर्श किया गया। एकीकृत रक्षा स्टाफ प्रमुख एयर मार्शल आशुतोष दीक्षित और रूसी सशस्त्र बलों के जनरल स्टाफ निदेशालय के मुख्य संचालन उप प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल डाइलेव्स्की इगोर निकोलायेविच ने बैठक की सह-अध्यक्षता की। कार्य समूह की यह बैठक दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए स्थापित एक मंच है।
Site Admin | अक्टूबर 29, 2025 7:00 अपराह्न
भारत-रूस अंतर-सरकारी सैन्य और सैन्य तकनीकी सहयोग आयोग की पाँचवीं बैठक आज नई दिल्ली में हुई