भारत राष्ट्र समिति – बीआरएस की विधान परिषद सदस्य के. कविता को आज उनके पिता और पार्टी अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव (केसीआर) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए पार्टी से निलंबित कर दिया। बीआरएस महासचिव टी. अरविंद राव और सोमू भारत कुमार ने एक बयान में कहा कि केसीआर ने कविता को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है। बयान के अनुसार, बीआरएस नेतृत्व ने कविता के हालिया कार्यों और उनकी पार्टी विरोधी गतिविधियों से पार्टी को हो रहे नुकसान को गंभीरता से लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ कई बैठकों के बाद यह फैसला लिया। इससे पहले के० कविता ने अमरीका से लौटने के कुछ घंटों बाद पूर्व सांसद जे० संतोष कुमार और मेघा कृष्ण रेड्डी पर केसीआर को बदनाम करने का आरोप लगाते हुए तीखा हमला किया था। उन्होंने अपने चचेरे भाई और पूर्व मंत्री टी० हरीश राव पर भी खुला हमला किया था। हरीश राव, और पूर्व सांसदों पर कविता की यह टिप्पणी मुख्यमंत्री ए० रेवंत रेड्डी द्वारा कालेश्वरम परियोजना में कथित अनियमितताओं से संबंधित मामले को सीबीआई को सौंपने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई है। कविता ने कहा कि केसीआर जनता के बारे में सोच रहे थे, जबकि उनके आसपास के लोग अपने स्वार्थ के लिए बड़े ठेकेदारों के साथ मिलीभगत कर रहे थे।