मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 10, 2024 3:24 अपराह्न

printer

भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गये

आज भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत की जयंती है। इस अवसर पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि दी जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर उनका भावपूर्ण स्मरण करते हुए कहा कि उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता।

 

गोविन्द बल्लभ पंत सिर्फ कुशल प्रशासक ही नहीं थे बल्कि समाज के लिए भी उन्होंने कई उल्लेखनीय कार्य किए। उन्होंने कुली बेगारी प्रथा व जमींदारी उन्मूलन के लिए निर्णायक संघर्ष करने के साथ ही समाज में व्याप्त बुराइयों को मिटाने में अहम भूमिका निभाई।

 


उधर, चमोली जिले में भारत रत्न गोविन्द बल्लभ पंत की जयंती पर जिलाधिकारी संदीप तिवारी समेत अन्य अधिकारियों ने शहीद स्मारक पार्क में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और साहित्यिक, सामाजिक और स्वतंत्रता आन्दोलन में दिए योगदान को याद किया गया। वहीं, चंपावत जिले में गोविंद बल्लभ पंत की जयंती के अवसर पर स्कूली बच्चों ने  रैली  निकाली और उनकी मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।