मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 14, 2025 1:55 अपराह्न

printer

भारत रत्न डॉ. बी.आर. अंबेडकर की जयंती पर महाराष्ट्र, पंजाब और मध्य प्रदेश में कई कार्यक्रमों का आयोजन

महाराष्ट्र में आंबेडकर जयंती पर बृहन्मुंबई नगरपालिका ने चैत्यभूमि पर श्रद्धांजलि देने के लिए कई व्यवस्थाएं की हैं। चैत्यभूमि में डॉक्‍टर बाबासाहेब भीमराव आंबेडकर के स्मारक, राजगृह स्थित उनके निवास और आसपास के इलाक़े को सजाया गया है। समारोह के तहत दिनभर सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रार्थना सभाओं और सार्वजनिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

 

पंजाब में आज भारत रत्न डॉ. बीआर आंबेडकर को याद करने के लिए राज्य में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पटियाला स्थित पंजाबी विश्वविद्यालय में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां मुख्यमंत्री भगवंत मान और सामाजिक न्याय मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बाबा साहब को पुष्‍पांजली देकर और उनके उस दृष्टिकोण को याद किया, जिसने न्यायपूर्ण और समावेशी समाज की नींव रखी। इस अवसर पर विभिन्न लाभार्थी योजनाओं पर एक पुस्तक भी जारी की गई, ताकि आम जनता, खासकर छात्र छात्रवृत्ति और अन्य योजनाओं का लाभ उठा सकें। पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, आशीर्वाद योजना और ऐसी ही कुछ अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।

 

बाबा साहब की जन्मस्थली महू के साथ भोपाल, इंदौर और आम्‍बेडकर नगर में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। भोपाल में बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्थित बाबा साहब की प्रतिमा पर लोगों ने पुष्पांजलि अर्पित की। इसी तरह इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर जैसे कई शहरों में भी विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। भाजपा और कांग्रेस ने भी पार्टी स्तर पर विभिन्न आयोजन किए हैं।