मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 2:07 अपराह्न

printer

भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर एक सच्चे राजनेता और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ थे: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने कहा कि भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर एक सच्चे राजनेता और दूरदर्शी राजनीतिज्ञ थे। उपराष्‍ट्रपति ने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने कई सुधारात्मक कदम उठाए, जिससे बिहार सामाजिक जागरूकता के नये युग में प्रवेश कर गया।

 

समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम में आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने यह बात कही।

 

उन्‍होंने कहा कि कर्पूरी ठाकुर ने बिहार में कई क्रांतिकारी कदम उठाये थे, जिनमें आरक्षण लागू करना, मातृभाषा में शिक्षा और अंतरजातीय विवाह को बढ़ावा देना शामिल हैं। उपराष्ट्रपति ने कर्पूरी ठाकुर को स्वच्छ और सरल राजनीति के प्रचारक के रूप में श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्हें जन नायक के रूप में याद किया जाता है।

 

समारोह में राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश, बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और राम नाथ ठाकुर भी उपस्थित थे।