अक्टूबर 11, 2025 7:28 अपराह्न

printer

भारत-यूरोपीय मुक्त व्यापार संघ का व्यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता 1 अक्टूबर से लागू

भारत-यूरोपीय मुक्‍त व्‍यापार संघ का व्‍यापार और आर्थिक साझेदारी समझौता इस महीने पहली अक्‍टूबर से प्रभावी हुआ है। यह समझौता देश की बाह्य व्‍यापार नीति में एक महत्‍वपूर्ण क्षण है। यह चार विकसित यूरोपीय देशों स्‍विट्जरलैंड, नॉर्वे, आइसलैंड और लिकटेंस्टीन के साथ देश का पहला मुख्‍य व्‍यापार समझौता है। इस समझौते से 100 बिलियन डॉलर के निवेश और अगले 15 वर्षो में भारत में दस लाख प्रत्‍यक्ष रोजगार सृजित होने की आशा की जा रही है। यह समझौता देश के आर्थिक इतिहास में अत्‍यधिक दूरंदेशी व्‍यवसायिक साझेदारियों में से एक है।