मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 28, 2025 2:05 अपराह्न

printer

भारत-यूएई सीईपीए और यूएई-भारत बिजनेस काउंसिल यूएई चैप्टर की वर्षगांठ एक उच्च स्तरीय समारोह में मनाई गई

भारत-यूएई व्यापक आर्थिक साझेदारी समझौते-सीईपीए की तीसरी वर्षगांठ और यूएई-भारत बिजनेस काउंसिल यूएई चैप्टर की दूसरी वर्षगांठ मनाई गई। इसमें प्रमुख गणमान्य लोगों, उद्योग जगत और सरकारी अधिकारियों ने भाग लिया।

 

संयुक्त अरब अमीरात के विदेश व्यापार मंत्री डॉ. थानी बिन अहमद अल ज़ायौदी ने अपने संबोधन में कहा कि संयुक्त अरब अमीरात के वैश्विक व्यापार को आकार देने में सीईपीए की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ संयुक्त अरब अमीरात का गैर-तेल व्यापार वर्ष-प्रतिवर्ष बढ़ता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत के साथ ऐतिहासिक समझौते ने 25 अन्य देशों के साथ यूएई के लिए उत्प्रेरक का काम किया है। इससे रणनीतिक वैश्विक व्यापार केंद्र के रूप में इसकी स्थिति और मजबूत हुई।

 

राजदूत संजय सुधीर ने कहा कि यह आयोजन दोनों देशों में आर्थिक संबंधों को और मजबूत करने और व्यवसायों और निवेशकों के लिए नए अवसरों को खोलने के साझा दृष्टिकोण के साथ संपन्न हुआ।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला