मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 22, 2025 5:28 अपराह्न

printer

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में देखी गई असाधारण भागीदारी

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में असाधारण भागीदारी देखी गई है। इस प्रदर्शनी में पहले पांच दिनों में आठ लाख से अधिक आगंतुक और एक हजार पांच सौ से अधिक प्रदर्शक शामिल हुए हैं। ऑटोमोटिव और मोबिलिटी सेक्टर में अत्याधुनिक नवाचार प्रदर्शित करने वाले छह दिवसीय एक्सपो का आज नई दिल्ली के भारत मंडपम में समापन हुआ। आकाशवाणी समाचार से विशेष बातचीत में वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के अपर सचिव राजेश अग्रवाल ने बताया कि इस संस्करण में आगंतुकों की कुल भागीदारी छह गुना से अधिक बढ़ गई है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग से 34 मूल उपकरण निर्माता और ऑटो उपकरण उद्योग से एक हजार से अधिक कंपनियों सहित डेढ हजार से अधिक प्रदर्शकों ने एक्सपो में भाग लिया। एक्सपो में जर्मनी, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, जापान और ताइवान सहित कई देशों से पांच हजार से अधिक अंतर्राष्ट्रीय प्रतिभागियों ने भी हिस्‍सा लिया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि एक साथ आयोजित नौ प्रदर्शनियों में कंपनियों ने स्मार्ट, ग्रीन और टिकाऊ प्रौद्योगिकियों पर ध्यान केंद्रित किया। उन्होंने कहा कि ऑटोमोबाइल उद्योग द्वारा लगभग 90 वाहन लॉन्च किए गए, जिनमें मुख्य रूप से दोपहिया वाहनों से लेकर कार, तिपहिया, बस और यहां तक कि ट्रकों तक के इलेक्ट्रिक पावरट्रेन शामिल हैं। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में आगंतुकों ने प्रदर्शनी, प्रबंधन और कारों के बारे में अपने अनुभव साझा किए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला