मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 25, 2025 8:20 पूर्वाह्न

printer

भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के राजदूत ने यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला वोन डेर लिएन की आगामी भारत यात्रा को महत्‍वपूर्ण पल बताया

भारत में यूरोपीय संघ के प्रतिनिधिमंडल के राजदूत हर्वे डेल्‍फ‍िन ने यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला वोन डेर लिएन की आगामी भारत यात्रा को भारत और यूरोपीय संघ के संबंधों के लिए महत्‍वपूर्ण पल बताया है। उन्‍होंने कहा कि यह यात्रा भारत के साथ यूरोपीय संघ के संबंधों के महत्‍व को उजागर करने वाली है। उन्‍होंने यह भी कहा कि यूरोपीय संघ और भारत के संबंधों की दृष्टि से यह सप्‍ताह अत्‍यंत महत्‍वपूर्ण होगा। राजदूत डेल्‍फ‍िन ने कहा कि इस दौरान होने वाली वार्ता से 2025 का वर्ष संबंधों की दृष्टि से काफी सफल बनाने का मार्ग प्रशस्‍त होगा, तथा उम्‍मीद है कि इस दौरान यूरोपीय संघ और भारत का शिखर सम्‍मेलन होगा और नए सामरिक एजेंडे को स्‍वीकार किया जाएगा।

यूरोपीय आयोग की अध्‍यक्ष उर्सुला वोन डेर लिएन यूरोपीय संघ के कॉलेज ऑफ कमिश्‍नर्स के साथ 27 और 28 फरवरी को भारत की सरकारी यात्रा पर आने वाली हैं।