अप्रैल 18, 2025 9:31 पूर्वाह्न

printer

भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मैथ्यू ने अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका

भारत में फ्रांस के राजदूत डॉ. थिएरी मैथ्यू ने अमृतसर में सचखंड श्री हरमंदिर साहिब में मत्था टेका। उन्होंने गुरबानी कीर्तन सुना और श्री गुरु रामदास जी सराय में सामुदायिक रसोई भी गए। वे दुनिया की इस सबसे बड़ी सामुदायिक रसोई में प्रतिदिन लगभग एक लाख लोगों को लंगर परोसे जाने को लेकर बहुत प्रभावित हुए।

 

श्री मैथ्यू ने कहा कि पावन स्वर्ण मंदिर में जाकर भी उन्हे ऐसी ही आध्यात्मिकता की अनुभूति हुई और वे वहां की सेवा भावना प्रभावित हुए थे। वर्ष 2023 में भारत में फ्रांस का राजदूत बनने के बाद यह श्री मैथ्यू का पहला पंजाब दौरा था।