दिसम्बर 12, 2025 10:24 अपराह्न

printer

भारत में पर्यटन, बुनियादी ढांचा और वैश्विक स्थिति में रिकॉर्ड वृद्धि: पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत

पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आज कहा कि भारत ने पर्यटकों के आगमन, बुनियादी ढांचा विकास और वैश्विक स्थिति में रिकॉर्ड वृद्धि दर्ज की है। नई दिल्ली में आज संवाददाताओं से बातचीत में श्री शेखावत ने बताया कि पिछले 11 वर्षों में सड़क, रेल और जलमार्गों में हुए बुनियादी ढांचों के परिवर्तन ने न केवल देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित किया है, बल्कि इससे पर्यटन क्षेत्र में भी अभूतपूर्व वृद्धि हुई है।

श्री शेखावत ने कहा कि भारत के राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क का विस्तार 2014 में लगभग नब्बे हजार किलोमीटर से बढ़कर वर्तमान में एक लाख किलोमीटर से अधिक हो गया है, जो 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है। उन्होंने बताया कि 2014 से 2024 के दौरान विदेशी पर्यटकों के आगमन में 62 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज की गई है। श्री शेखावत ने यह भी उल्लेख किया कि स्वदेश दर्शन योजना के तहत जिम्मेदार और पर्यटन-केंद्रित विकास के लिए 75 परियोजनाएं भौतिक रूप से पूर्ण की जा चुकी हैं। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि भारत क्रूज पर्यटन का एक नया केंद्र बन रहा है, जिसमें प्रमुख वैश्विक होटल समूह देश में निवेश कर रहे हैं।