मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 23, 2024 6:26 पूर्वाह्न

printer

भारत में नया सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के बारे में हुए ऐतिहासिक समझौते का पीएम मोदी और राष्ट्रपति जो. बाइडन ने किया स्वागत

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमरीका के राष्ट्रपति जो. बाइडन ने अपनी द्विपक्षीय वार्ता के दौरान भारत में नया सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के बारे में हुए ऐतिहासिक समझौते का स्वागत किया। विदेश मंत्रालय ने बताया है कि प्रस्तावित सेमीकंडक्टर विनिर्माण संयंत्र, राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक संवेदन, संचार और विद्युत इलेट्रॉनिक्स, नई पीढ़ी के दूरसंचार और हरित ऊर्जा अनुप्रयोगों पर ध्‍यान केन्द्रित करेगा।

 

इसकी स्‍थापना में इंडिया सेमीकंडक्‍टर मिशन के अंतर्गत सहायता प्रदान की जाएगी और इसमें भारत सेमी, थर्ड आईटेक तथा अमरीकी स्‍पेस फोर्स के बीच कार्यनीतिक प्रौद्योगिकी भागीदारी शामिल होगी। हमारे संवाददाता ने बताया है कि भारत-अमरीका सेमीकंडक्‍टर विनिर्माण के क्षेत्र में यह अपने तरह का यह पहला सहयोग समझौता है।