मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारत में डेंगू वैक्‍सीन के तीसरे चरण का क्‍लीनिकल ट्रायल शुरू

 

  भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद, आईसीएमआर और पैनेसिया बायोटेक ने भारत में डेंगू वैक्‍सीन के लिए तीसरे चरण का क्‍लीनिकल ट्रायल की शुरूआत की है। यह ऐतिहासिक परीक्षण पैनेसिया बायोटेक द्वारा विकसित भारत के स्वदेशी टेट्रावैलेंट डेंगू वैक्सीन, डेंगीऑल की प्रभावकारिता का मूल्यांकन करेगा। इस परीक्षण में पहले प्रतिभागी को आज पंडित भगवत दयाल शर्मा पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रोहतक में टीका लगाया गया।

    इस उपलब्धि पर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री जे.पी. नड्डा ने कहा, कि भारत के पहले स्वदेशी डेंगू वैक्सीन के लिए इस चरण 3 के नैदानिक परीक्षण की शुरुआत डेंगू के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक महत्वपूर्ण प्रगति का प्रतीक है। यह हमारे नागरिकों को इस बड़ी बीमारी से बचाने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाता है और वैक्सीन अनुसंधान और विकास में भारत की क्षमताओं को रेखांकित करता है। आईसीएमआर और पैनेसिया बायोटेक के बीच इस सहयोग के माध्यम से, हम न केवल अपने लोगों के स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने की दिशा में एक कदम उठा रहे हैं, बल्कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत के अपने दृष्टिकोण को भी मजबूत कर रहे हैं।