दिसम्बर 17, 2025 8:05 अपराह्न

printer

भारत में तेज़ी से हो रहा डिजिटल बदलाव: मंत्री जितिन प्रसाद

इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि भारत में डिजिटल बदलाव हो रहा है। कल न्यूयॉर्क में वर्ल्ड समिट ऑन द इंफॉर्मेशन सोसाइटी के नतीजों के कार्यान्‍वयन समीक्षा पर, संयुक्त राष्ट्र महासभा की उच्‍च स्‍तरीय बैठक में उन्‍होंने ‘एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ की भावना से सहयोगी देशों के साथ क्षमता और ज्ञान साझा करने की भारत की प्रतिबद्धता को दोहराया। उन्होंने कहा कि इंडिया ए.आई. मिशन के ज़रिए, भारत ज़िम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इकोसिस्टम में निवेश कर रहा है, राष्ट्रीय कंप्यूट क्षमता का विस्तार कर रहा है, ए.आई. कोश के ज़रिए दोबारा इस्तेमाल होने वाले डेटासेट के रिपॉजिटरी बना रहा है और भाषिनी बना रहा है। श्री प्रसाद ने कहा कि पिछले दो दशकों में, डब्‍ल्‍यूएसआईएस ने दिखाया है कि जब डिजिटल प्रौद्योगिकियों को साझा मूल्यों द्वारा निर्देशित किया जाता है तो वे विकास, समावेशन और मानवीय गरिमा को कैसे आगे बढ़ा सकती हैं।