स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भारत में तपेदिक-टीबी की मृत्यु दर वर्ष 2015 से प्रति लाख जनसंख्या पर 28 से घटकर वर्ष 2024 में प्रति लाख जनसंख्या पर 21 हो गयी है। नई दिल्ली में संसद भवन एनेक्सी सभागार में टीबी मुक्त भारत अभियान पर सांसदों को संबोधित करते हुए, श्री नड्डा ने टीबी उन्मूलन के लक्ष्य को प्राप्त करने में सांसदों की महत्वपूर्ण भूमिका का उल्लेख किया। इस अवसर पर उन्होंने सांसदों से अपने निर्वाचन क्षेत्रों में इस अभियान की निगरानी करने, इससे संबंधित जागरूकता बढ़ाने और लोगों को इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित करने का आग्रह किया।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने बताया कि इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश से लगभग 60 सांसद उपस्थित रहे और उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्रों में अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। सांसदों को पिछले दस वर्षों में शुरू किए गए कई नए उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई।