वित्त मंत्रालय ने कहा है कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में डिजिटल भुगतान के जरिए लेनदेन बढ़कर लगभग 19 हजार करोड़ हो गया, जबकि वित्तीय वर्ष 2017-18 में यह 2,000 करोड़ से अधिक था। इसी अवधि के दौरान यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) लेनदेन भी लगभग नब्बे करोड़ से बढ़कर 13 हजार करोड़ से अधिक हो गया।
वित्त मंत्रालय के अनुसार वित्तीय वर्ष 2023-24 में यूपीआई लेनदेन 200 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि यूपीआई वर्तमान में सात देशों में लाइव लेनदेन की सुविधा प्रदान कर रहा है। ये हैं संयुक्त अरब अमीरात, सिंगापुर, भूटान, नेपाल, श्रीलंका, फ्रांस और मॉरीशस।