मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारत में चेक गणराज्य की राजदूत एलिस्का ज़िगोवा ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से कल श्रीनगर में भेंट की

भारत में चेक गणराज्य की राजदूत एलिस्का ज़िगोवा ने जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा से कल श्रीनगर में भेंट की।

उप-राज्यपाल ने डॉक्टर ज़िगोवा के साथ जम्मू-कश्मीर में उद्योग, पर्यटन, स्टार्ट-अप, हथकरघा, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, कृषि और अन्‍य क्षेत्रों में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू-कश्मीर में हो रहे ऐतिहासिक बदलावों पर भी बातचीत की।

श्री सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, सामाजिक-आर्थिक विकास का वैश्विक मॉडल बनने की ओर अग्रसर है और यह चेक गणराज्य के कारोबारियों के लिए एक अच्छा अवसर है। उन्होंने कहा कि सुधारों के कारण जम्मू-कश्मीर, दुनिया भर के निवेशकों का पसंदीदा स्थल बन गया है।

डॉक्‍टर एलिस्का ज़िगोवा ने कहा कि चेक गणराज्य, भारत के साथ साझेदारी बढाने के लिए प्रतिबद्ध है।