दिसम्बर 1, 2025 10:05 अपराह्न

printer

भारत में एच.आई.वी संक्रमण में 32 प्रतिशत और एड्स से संबंधित मौतों में 69 प्रतिशत की कमी आई

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि भारत में एचआईवी संक्रमण के नए मामलों में 32 प्रतिशत और एड्स से होने वाली मौत में 69 प्रतिशत की कमी आई है। आज नई दिल्ली में विश्व एड्स दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में श्री नड्डा ने कहा कि बेहतर निदान, किफायती दवाओं और देश भर में बनें एआरटी केंद्रों के माध्यम से भारत की एचआईवी प्रतिक्रिया पिछले कुछ वर्षों में काफी मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि आज के समय में प्रत्येक संक्रमित व्‍यक्ति को “परीक्षण और उपचार” नीति के तहत आजीवन उपचार की सुविधा मिलती है, जिससे मृत्यु दर में काफी कमी आई है। श्री नड्डा ने कहा कि एचआईवी स्थिति के बारे में जागरूकता 85 प्रतिशत और उपचार 88 प्रतिशत तक पहुंच गया है।

 इस अवसर पर श्री नड्डा ने युवा जागरूकता, एचआईवी और सिफलिस के संक्रमण के उन्मूलन और सामाजिक दंश को समाप्त करने पर केंद्रित राष्ट्रीय मल्टीमीडिया अभियान श्रृंखला का शुभारंभ किया। उन्होंने इस अवसर पर भारत एचआईवी अनुमान 2025, अनुसंधान संग्रह और ब्रेक-फ्री नामक एक आईटी-सक्षम वर्चुअल प्‍लेटफॉर्म सहित प्रमुख दस्तावेज़ भी जारी किए। उन्होंने एचआईवी की रोकथाम में लगे सक्रिय क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया। श्री नड्डा ने कहा कि एचआईवी/एड्स बचाव और नियंत्रण अधिनियम 2017 एचआईवी से पीडित लोगों को कानूनी रूप से सुरक्षित, भेदभाव मुक्‍त वातावरण और अधिकारों तथा प्रतिष्‍ठा को मजबूत करता है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला