बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश -बी.जी.बी ने तीन पुरूषों और चार महिलाओं सहित सात बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है। वे जेनाइदाह जिले की महेशपुर सीमा के जरिए भारत में अवैध रूप से प्रवेश करने का प्रयास कर रहे थे।
महेशपुर 58 बी.जी.बी बटालियन द्वारा जारी एक वक्तव्य में अधिकारियों ने कहा कि सीमा क्षेत्र में एक नियमित गश्त के दौरान शाम लगभग साढे पांच बजे उन्हें रोका गया।
हिरासत में लिये जाने के बाद चार महिलाओं को आगे की सहायता के लिए जैसोर के जस्टिस एण्ड केयर सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है। वहीं तीन पुरूषों को कानूनी कार्रवाई के लिए महेशपुर पुलिस स्टेशन के हवाले कर दिया गया है।