प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल नई दिल्ली में अपने आवास पर भारत में अमरीका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर का स्वागत किया। सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने विश्वास व्यक्त किया कि उनका कार्यकाल भारत-अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को और मज़बूत करेगा।
विदेश मंत्री डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर ने भी श्री सर्जियो गोर के साथ मुलाकात की और भारत-अमरीका संबंधों तथा इसके वैश्विक महत्व पर चर्चा की। डॉ. जयशंकर ने श्री गोर को उनकी नई ज़िम्मेदारी के लिए शुभकामनाएँ दीं।
इससे पहले, विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने अमरीका के मनोनीत राजदूत सर्जियो गोर से मुलाकात की और उनके कार्यभार की सफलता की कामना की। विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों के बीच भारत और अमरीका व्यापक वैश्विक रणनीति पर सार्थक बातचीत हुई।
श्री सर्जियो गोर ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल के साथ भी बातचीत की। श्री गोर ने कहा कि अमरीका और भारत स्वतंत्र हिंद-प्रशांत क्षेत्र को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
भारत में अमरीका के मनोनीत राजदूत ने एक बयान में कहा कि अमरीका भारत के साथ अपने संबंधों को महत्व देता है तथा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व में दोनों देशों के लिए आने वाले दिन बहुत अच्छे होंगे।