सितम्बर 11, 2024 9:04 पूर्वाह्न

printer

भारत में अप्रैल से अगस्त के बीच कोयला उत्पादन पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में अधिक रहा

भारत में अप्रैल से अगस्त, 2024 के बीच कोयला उत्पादन 38 करोड़ 40 लाख टन से अधिक रहा जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के 36 करोड़ 10 लाख टन की तुलना में 6 प्रतिशत ज्‍यादा है। कोयला मंत्रालय द्वारा जारी आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार यह आंकड़ा अप्रैल से अगस्त, 2024 की अवधि के दौरान देश में कोयला उत्पादन और आपूर्ति की स्थिति में वृद्धि को दर्शाता है। हालांकि, इस दौरान भारी वर्षा के कारण अगस्त महीने में खनन से जुड़ी गतिविधियां भी प्रभावित रहीं।

 

मंत्रालय ने कहा कि पिछले चार वर्षों में कोयले का उत्पादन लगातार बढ़ा है। भारत का कोयला उत्पादन 11.7 प्रतिशत की बढोत्तरी के साथ 2019-20 में 73 करोड़ 90 लाख टन से बढ़कर वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान 99 करोड़ 70 लाख टन से अधिक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।