मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 18, 2024 8:42 पूर्वाह्न

printer

भारत-मालदीव उच्च-स्तरीय कोर समूह की तीसरी बैठक मालदीव में सम्पन्न

भारत-मालदीव उच्च-स्तरीय कोर समूह की तीसरी बैठक कल मालदीव की राजधानी माले में आयोजित हुई। दोनों पक्षों ने मालदीव के लोगों को मानवीय सेवाएं प्रदान करने वाले भारतीय विमानन प्लेटफार्मों के संचालन को मजबूत बनाने के लिए भारतीय तकनीकी कर्मियों की चल रही नियुक्ति की समीक्षा की।

विदेश मंत्रालय ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा बैठक में दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय सहयोग से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। विदेश मंत्रालय विशेष रूप से कहा कि मालदीव में भारतीय कर्मियों के पहले बैच को तकनीकी कर्मियों द्वारा विस्थापित कर दिया गया है। उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की अगली बैठक पारस्परिक रूप से सुविधाजनक तिथि पर नई दिल्ली में आयोजित होगी।