भारत-मालदीव उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की चौथी बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित की गई। बैठक में दोनों पक्षों ने आपसी सहयोग के विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया। इसमें रक्षा सहयोग, विकास सहयोग की परियोजनाओं, आपसी व्यापार और निवेश तथा क्षमता निर्माण को जारी रखने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान मालदीव के लोगों को मानवीय और चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भारतीय विमानन प्लेटफार्मों के निरंतर संचालन को सक्षम करने के लिए चल रहे प्रयासों की भी समीक्षा की गई।
Site Admin | मई 3, 2024 9:27 अपराह्न
भारत-मालदीव उच्च स्तरीय कोर ग्रुप की चौथी बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित
