मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 24, 2025 7:18 पूर्वाह्न

printer

भारत मंडपम में 3 से 5 नवंबर तक किया जाएगा ईएसटीआई- 2025 का आयोजन

उभरता विज्ञान, प्रौद्योगिकी और नवाचार सम्मेलन (ईएसटीआई)- 2025 का आयोजन 3 से 5 नवंबर तक नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया जाएगा। मंत्रालय सचिव एस कृष्णन ने बताया कि भारत को समावेशी और परिवर्तनकारी विकास को गति देने के लिए सामाजिक कल्याण की एक ताकत के रूप में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस-एआई का उपयोग करना चाहिए।

 

श्री कृष्णन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा इस सम्मेलन के बारे में नई दिल्ली में आयोजित एक पूर्वावलोकन कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनने के लिए एआई संचालित प्रौद्योगिकी को ही आधार बनाना होगाइसके लिए देश को ऐसे समावेशी तंत्र की आवश्यकता है जो यह सुनिश्चित करें कि लोग सार्थक तरीकों से एआई तक पहुँच सकें और उसका लाभ उठा सकें।