मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 21, 2025 9:41 अपराह्न

printer

भारत मंडपम में चल रहे ऑटो एक्‍सपो-2025 का कल अंतिम दिन

राजधानी के भारत मंडपम में चल रहे ऑटो एक्‍सपो-2025 का कल अंतिम दिन है। ऑटो एक्‍सपो में देशभर से वाहन प्रेमी बड़ी संख्‍या में नये और उन्‍नत वाहनों को देखने पहुंच रहे हैं। इस दौरान वाहन प्रेमियों के बीच इलेक्‍ट्रोनिक और विंटेज कार आकर्षण का केंद्र हैं। दुपहिया वाहनों की श्रृंखला में बाइक, स्‍कूटी और डिलेवरी वाहनों को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं। देश-विदेश की प्रमुख वाहन निर्माता कंपनियों द्वारा भविष्‍य में बाजार में उतारे जाने वाली अपनी वाहन श्रृंखलाओं को भी इस ऑटो एक्‍सपो में प्रदर्शित किया गया है।

आगंतुक पंजीकरण के साथ सुबह दस बजे से शाम छह बजे तक इस ऑटो एक्‍सपो में गाडि़यों को देख सकते हैं।