मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 25, 2025 6:51 पूर्वाह्न

printer

भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता एक ऐतिहासिक समझौता है जिससे व्यापार, निवेश और रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा: केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौता एक ऐतिहासिक समझौता है जिससे व्यापार, निवेश और रोज़गार को बढ़ावा मिलेगा। लंदन में प्रसार भारती संवाददाता से उन्होंने कहा कि इस अभूतपूर्व समझौते से किसानों, छोटे व्यापारियों, एमएसएमई क्षेत्रों, स्टार्टअप्स और अन्य सेवा क्षेत्रों को लाभ होगा।

 

श्री गोयल ने कहा कि भारत की विकास यात्रा के लिए महत्‍वपूर्ण इस समझौते के लिए उनकी टीम तीन वर्ष से अधिक समय से काम कर रही थी। इस समझौते से भारतीय पेशेवरों, शिक्षा, कृषि, खाद्य प्रसंस्करण उत्पादों आदि के लिए ब्रिटेन के बाज़ार खुलेंगे।

 

श्री गोयल ने कहा कि यह समझौता उन भारतीयों के लिए भी फायदेमंद है जो तीन वर्ष के लिए अल्पकालिक नौकरियों के प्रयोजन से ब्रिटेन आते हैं। उन्होंने कहा कि अब ऐसे लोगों को सामाजिक सुरक्षा निधि के लिए भुगतान नहीं करना पड़ेगा।