मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 28, 2025 7:14 अपराह्न

printer

भारत-बेलारूस विदेश कार्यालय परामर्श का आठवां दौर बेलारूस के मिन्स्क में आयोजित किया गया

भारत-बेलारूस विदेश कार्यालय परामर्श का आठवां दौर बेलारूस के मिन्स्क में आयोजित किया गया। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि परामर्श की सह-अध्यक्षता सचिव सिबी जॉर्ज और बेलारूस गणराज्य के उप विदेश मंत्री एवगेनी शेस्ताकोव ने की। श्री जायसवाल ने कहा कि दोनों पक्षों ने राजनीतिक, आर्थिक, सांस्कृतिक, पर्यटन, शिक्षा और वाणिज्य दूतावास संबंधी मामलों सहित द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा की। विदेश मंत्री ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपसी हित के लिए क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी विचारों का आदान-प्रदान किया।