भारत बृहस्पतिवार को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की 128वीं जयंती पर उनके सम्मान में पराक्रम दिवस 2025 मनाएगा। संस्कृति मंत्रालय तीन दिन का यह आयोजन नेताजी के जन्म स्थान कटक में आयोजित करेगा। इसका उद्घाटन ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी करेंगे।
इस अवसर पर अनेक गणमान्य व्यक्ति नेताजी को श्रद्धांजलि देंगे और नेताजी के जन्म स्थान वाले भवन पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा। इस भवन को अब संग्रहालय में बदल दिया गया है।
इसके साथ ही पराक्रम दिवस समारोह का आयोजन बारामती किले में भी होगा और इसकी शुरूआत प्रधानमंत्री के वीडियो संदेश से होगी। इस अवसर पर नेताजी के जीवन पर आधारित एक पुस्तक, फोटो तथा एक प्रदर्शनी का लोकार्पण होगा।