दिसम्बर 14, 2025 6:13 अपराह्न

printer

भारत : बांग्लादेश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनावों का हमेशा समर्थन

भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि भारत ने सदैव ही बांग्लादेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष और समावेशी चुनाव का समर्थन किया है। केंद्र ने कहा कि भारत ने कभी भी अपनी धरती को बांग्लादेश के लोगों के खिलाफ इस्तेमाल नहीं होने दिया है। विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत को आशा है कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार शांतिपूर्ण चुनाव कराने के लिए आंतरिक कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।